मिल बांचें मप्र' कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री जैन पाठशाला में विद्यार्थियों से हुए रूबरू
स्कूली बच्चों से पूछे गये प्रश्नों के जवाब सही देने पर मिला ईनाम
' उज्जैन । मध्य प्रदेश शासन के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2017-18 में ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम 02 चरणों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण का आयोजन शनिवार 26 अगस्त को किया गया। इस कार्यक्रम में जिले में अलग-अलग स्थानों पर शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि पाठशालाओं में जाकर विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन उज्जैन शहर के पटेल नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय एवं माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। इस अवसर पर कई विद्यार्थियों ने मंत्री श्री जैन के पूछे गये सवालों का सही जवाब देने पर ईनाम पाया। मंत्रीजी ने विद्यार्थियों से कहा कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपना नाम रोशन करें। कार्यक्रम के अन्त में श्री जैन ने स्कूली छात्र-छात्राओं को कलम एवं कापी वितरित की।
शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी बड़े ओहदे पर पहुंचते हैं
‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने चौथी कक्षा की कु.माही को 11 का पहाड़ा सही बोलने पर शाबाशी दी और ईनाम दिया। इसी प्रकार कु.भूमिका द्वारा 05 का पहाड़ा सही बोलने पर उसे भी शाबाशी देकर ईनाम दिया। ऊर्जा मंत्री ने प्रश्न पूछा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन है? कई उपस्थित बच्चों ने सामूहिक रूप से बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान हैं। समस्त बच्चों की प्रशंसा ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने की। कक्षा 5वी के मोहित मालवीय से पुस्तक में से कविता पढ़वाई गई। छात्र ने कविता अच्छे से सुनाई। श्री जैन ने छात्र को ईनाम देकर उसकी प्रशंसा की। कार्यक्रम में श्री जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि शासकीय स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी बड़े ओहदे पर पहुंचते हैं और अपना और अपने समाज के साथ-साथ प्रदेश, देश का नाम गौरवान्वित करते हैं। इसलिये विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। उन्होंने उदाहरण दिया कि डॉ.भीमराव अंबेडकर जैसे कई लोग शासकीय विद्यालयों में पढ़कर उच्च पदों पर आसीन हुए हैं। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने शाला के शिक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के अलावा सामान्य ज्ञान की बातें भी अनिवार्य रूप से बताई जायें, ताकि बच्चों को सामान्य ज्ञान की जानकारी प्राप्त हो सके। श्री जैन ने विद्यार्थियों से कहा कि वे प्रतिदिन अपने माता-पिता के पैर छूकर शाला में आकर अपने गुरूजनों के पैर छुएं और उनका सम्मान करें।
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने रेडियो को हाथ में लेकर बच्चों के बीच जाकर सुनाया सन्देश
ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने विद्यार्थियों से प्रश्न पूछा कि 25 अगस्त को किस भगवान की पूजा की गई तो सबने एक सुर में जवाब दिया कि भगवान गणेशजी की पूजा की गई। कार्यक्रम में श्री अनिल जैन कालूहेड़ा ने भी बच्चों से प्रश्न पूछे। उन्होंने कु.भूमिका से हिन्दी वर्णमाला के बारे में प्रश्न पूछा, जिस पर बालिका ने बिना हिचके वर्णमाला बोली। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेडियो पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सन्देश सुना गया। ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने रेडियो और माइक लेकर बच्चों के बीच जाकर सन्देश को सुनाया गया। कु.रानी से सूर्य नमस्कार के बारे में प्रश्न पूछने पर छात्रा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्दजी ने योग के बारे में बताया। श्री जैन ने प्रशंसा जाहिर कर समस्त विद्यार्थियों से कहा कि स्वस्थ रहने के लिये हमें रोज सूर्य नमस्कार करना चाहिये। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक सरस्वती वन्दना की। प्रकृति की सुन्दरता बनी रहे और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए फूल अपने यथास्थान पर सुशोभित रहे, इसके लिये अतिथियों को पुष्पहार न पहनाते हुए उन्हें पुस्तक भेंट कर शाला के प्रधान अध्यापकों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती प्रमिला मीणा, सुश्री विनीता शर्मा, श्री मोहन जायसवाल, डीपीसी श्री संजय दुबे, शासकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सरोज शुक्ला, माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री सुनील जोशी, संकुल प्राचार्य इंदिरा नगर श्रीमती सुषमा चौबे, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि प्रतिनिधि उपस्थित थे।