विधायक डॉ.यादव ‘मिल बांचें’ कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों से रूबरू हुए
उज्जैन शहर के प्राचीन इतिहास और महत्व के बारे में बच्चों को बताया
उज्जैन । ‘मिल बांचें’ मध्य प्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव पंवासा के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को जाकर विद्यालय के बच्चों से रूबरू हुए। उल्लेखनीय है कि ‘मिल बांचें मप्र’ कार्यक्रम के अन्तर्गत पंजीकृत जनप्रतिनिधि, युवा, व्यवसाई, डॉक्टर एवं अन्य क्षेत्रों के लोग प्रदेश के शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में जाकर बच्चों को पाठ्य पुस्तक के नियमित अध्यापन के अतिरिक्त अन्य रूचिकर पुस्तकें भी पढ़ने के लिये प्रेरित करते हैं। बच्चों से संवाद के दौरान खेल, साहित्य और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही बच्चों के समग्र विकास के लिये उन्हें अभिप्रेरित किया जाता है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों से जुड़े लोग शामिल हैं।
विधायक डॉ.मोहन यादव इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विद्यालय पहुंचे और वहां के बच्चों से प्रारम्भिक औपचारिकताएं पूरी करने के पश्चात उन्हें शहर के प्राचीन इतिहास और महत्व के बारे में बताया। विधायक डॉ.यादव ने बच्चों से कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेटियों को पढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिये अनगिनत योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने के लिये लड़का और लड़की दोनों को शिक्षित करना जरूरी है। विधायक ने बच्चों से कहा कि माध्यमिक शाला में विद्यार्थी का जीवन विद्याध्ययन का मध्यकाल होता है। ऐसे बच्चे, जो आपके साथ के हों, परन्तु किसी कारण से अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ देते हैं, उन्हें मूलभूत शिक्षा प्रदाय करने के लिये मध्य प्रदेश शासन प्रतिबद्ध है। विशेषकर बेटियों को बचाने और उन्हें पढ़ाने के लिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है।
बच्चों से वार्तालाप के दौरान विधायक ने बच्चों से हिन्दी विषय में गद्य और पद्य में अन्तर बताने के लिये कहा। इसके अलावा कविता और निबंध में क्या अन्तर होता है, इस बारे में बच्चों से पूछा। उज्जैन नगरी के धार्मिक महत्व के अतिरिक्त यहां के ऐतिहासिक महत्व, यहां के राजा और उज्जैन के विभिन्न ऐतिहासिक नामों पर भी विधायक ने चर्चा करते हुए कई रोचक जानकारियां बच्चों को दी। डॉ.मोहन यादव ने बच्चों को बताया कि कालगणना की सटीक जानकारी उज्जैन में वेधशाला तथा डोंगला में प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा उज्जैन के लोगों द्वारा शुद्ध मन से किये गये आतिथ्य सत्कार के बारे में भी बच्चों को बताया। विधायक ने कहा कि उज्जैन के धार्मिक महत्व के कारण वर्षभर यहां कई पर्यटक दूसरे प्रदेशों और देशों से घूमने के लिये आते हैं। बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनकर पर्यटकों से ‘अतिथि देवो भव:’ की भावना को मन में रखते हुए व्यवहार करना चाहिये, ताकि वे अपने मनों में उज्जैन की अविस्मरणीय तथा अमिट छाप लेकर यहां से जायें।
इसके पश्चात विधायक डॉ.मोहन यादव अन्य अतिथियों तथा स्कूली बच्चों ने ‘मिल बांचें मप्र के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण आकाशवाणी के माध्यम से सुना। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के डॉ.महेश शर्मा द्वारा किया गया और अन्त में आभार श्री सुरेशचन्द्र मेहता द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय पंवासा के प्राचार्य श्री अमृतलाल पैजवाल, श्री मधुसुदन व्यास, श्री महेश पण्ड्या, श्रीमती सरोज जैन, संजय अणवेकर, श्रीमती सीमा भारद्वाज, श्रीमती प्रमिता पण्ड्या, एसएमसी की अध्यक्ष श्रीमती ममता सोलंकी और विद्यालय के 300 से अधिक बच्चे मौजूद थे।