top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रेस क्लब पर विधि विधान से विराजें गणराज

प्रेस क्लब पर विधि विधान से विराजें गणराज


उज्जैन । सोसाइटी फ़ॉर प्रेस क्लब पर दस दिवसीय गणेश उत्सव का आज शाम विधि विधान से स्थापना किये गये । गणेश उत्सव पर गठित समिति के संयोजक पंडित देवेंद्र पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया की प्रेस क्लब पर आज शाम शुभ महुरत में भगवान श्री गणेश की स्थापना पूरे विधि विधान से शारदा विध्या पीठ के आचार्य पंडित राकेश शर्मा के आचार्यत्व में बटुको ने मंत्रोचार के साथ सम्पन्न कराई । स्थापना आयोजन में अतिथि के रूप में डी॰आई॰जी॰ श्री रमन सिकरवार, श्री विभाष उपाध्याय, श्री प्रदीप गुरु, वरिष्ठ पत्रकार श्री गोपाल भार्गव, श्री भूपेन्द्र दलाल, श्री अर्जुन चंदेल, श्री रमेश दास, डॉ. अरुण जैन, श्री मनोज पारिख, अध्यक्ष विशाल सिंह हाड़ा एवं सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रहीं।

Leave a reply