आरक्षण विरोधी रैली को समर्थन देगा श्री भृगु ब्राह्मण समाज
उज्जैन। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा के नेतृत्व में कश्मीर से कन्याकुवारी तक निकाली जा रही आरक्षण विरोधी रैली का श्री भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा एवं इस रैली को समर्थन दिया जाएगा।
समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव के अनुसार रैली 28 अगस्त को उज्जैन में देवासरोड़ पर पहुंचेगी। समाज इस रैली को समर्थन देगा तथा ऋषिनगर पेट्रोप पंप पर उपस्थित होकर रैली में शामिल होगा। रैली विक्रम कीर्ति मंदिर पहुंचेगी जहां एक सभा का आयोजन होगा। समाज अध्यक्ष यशवंत भार्गव सहित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने आरक्षण का दंश समाप्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रैली तथा सभा में शामिल होने का अनुरोध समाजजनों से किया है।