top header advertisement
Home - उज्जैन << दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व आज से आरम्भ

दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण पर्व आज से आरम्भ


उज्जैन। दिगंबर जैन समाज के पर्यूषण में पिछले कुछ वर्षों से बहुत सारे स्थानों पर वर्षाकालीन चातुर्मास कर रहे मुनि महाराजों तथा आर्यिकाओं ,दीदियों के सानिध्य में दस दिवसीय श्रावक संस्कार शिविरो के आयोजन का प्रचलन भी शुरू हुआ है जो निःसंदेह एक अत्यंत अनुकरणीय है। बहुत बड़ी संख्या में जैन श्रावक-श्रविकाएँ इन शिविरों के माध्यम से पर्वराज पर्युषण के दस दिनों का लाभ पूर्णतः धार्मिक तरीके से पूर्ण भक्ति भाव से लेते हैं। प्राप्त जानकारियो के अनुसार इंदौर जयपुर, भिलवाड़ा, उज्जैन इत्यादि कई स्थानो पर श्रावक संस्कारों का शुभारम्भ होगा।

Leave a reply