तपोभूमि पर आज से धार्मिक शिविर
उज्जैन। दिगम्बर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व पर धार्मिक शिविर का आयोजन प्रारंभ होगा। पर्युषण पर्व की निर्विकल्प साधना, प्रभु की निष्काम आराधना, गुरु की नियमित उपासना, शास्त्रों का अभ्यास, संयम पालन का पूर्ण प्रयास, तपस्या का अभ्यास, दान धर्म का पालन और श्रावक धर्म का परिपालन ही इस शिविर का उद्देश्य है।
तपोभूमि के सुरम्य, शांत, सुन्दर और अतिशय युक्त वातावरण में पर्युषण पर्व की आराधना, साधना करने के लिए श्री महावीर तपोभूमि परिवार समस्त सुधी श्रावक श्राविकाओं को श्रावक संस्कार शिविर में संस्कारों को प्राप्त करने एवं धर्म लाभ लेने के लिए आमंत्रित करता है।
शिविर के नित्य के कार्यक्रम
प्रातः5 बजे-जागरण, 5.30बजे-सामायिक, 6 बजे-मांगलिक पाठ, 6.30बजे -जिनेद्र वंदना, 7 बजे-अभिषेक शांति धारा, 7.30 बजे-नित्य नियम पूजा, 8 बजे-दशलक्षण धर्म आदि पूजाएँ, 9.30बजे- विशेष प्रवचन, 10.30 बजे-आहार चर्या, 11.15 बजे-शिविरार्थियों का भोजन, दोपहर 12 बजे-सामायिक एवं विश्राम, 2 बजे-धार्मिक शिक्षण, शाम 4.30 बजे-अल्पाहार, 5 बजे-प्रतिक्रमण, 5.45 बजे-देव दर्शन, 6.30बजे-गुरु भक्ति, 7.30 बजे-भगवान एवं गुरुदेव की आरती, 8.30 बजे-सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10 बजे-विश्राम।
नियमावली
1-शिविरार्थियों को दस दिन तक तपोभूमि में रहना अनिवार्य है।
2-शिविर में महिला एवं पुरुष दोनों को अलग-अलग रहने की व्यवस्था है।
3-शिविरार्थियों को एका शन करना होगा यशाम को फलाहार ले सकते है।
4-चैके जैसे शुद्ध सात्विक भोजन की व्यवस्था है।
5-रात्रि में सभी प्रकार के खाद्य एवं पेय पदार्थों का त्याग अनिवार्य है।
6-शिविरार्थियों को दैनिक चर्या की चीजें एवं ओढ़ने के लिए चादर साथ लेकर आना है।
7-शिविर में18वर्ष से ऊपर के बच्चे एवं महिला पुरुष ही भाग ले सकते है।