top header advertisement
Home - उज्जैन << नौ दिनी नवकार आराधना हुई पूर्ण, 400 लोगों ने की आराधना

नौ दिनी नवकार आराधना हुई पूर्ण, 400 लोगों ने की आराधना


उज्जैन। दानीगेट स्थित अवंति पाश्र्वनाथ के दरबार में नौ दिनों से चल रही नवकार आराधना का शुक्रवार को समापन हुआ। जिसमें 400 लोगों ने आराधना का लाभ लिया।

ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार जैन सोशल ग्रुप अरिहंत मुस्कान द्वारा ग्रुप संरक्षक मनोज सुराणा की प्रेरणा से चल रही नवकार आराधना का यह 8वां वर्ष था। अंतिम दिन लकी ड्रा का प्रथम प्राइज राजेंद्र अंजना की ओर से ऋषभ जैन को मिला। रोज का 9वीं प्राइज के लाभार्थी संतोष तारा सलेचा रहे। विशेष उपस्थिति मंगल यात्रा संपादक मनोज अंजू सुराणा व जोन कॉर्डिनेटर धर्मेन्द्र जैन की रही। प्रभावना सुरेश बाफना की ओर से रही। साथ ही ग्रुप प्रेसिडेंट देवेन्द्र जैन, आभा बांठिया, सचिव जिनेश सराफ, वीरेंद्र गोलेछा, संतोष सिरोलिया, महेश घुगरिया, अजीत सुराणा, अशोक दरडा, लोकेश कोठारी, राजेंद्र सेठिया, जीतेन्द्र जैन, ज्योति बम, राकेश बांठिया, मधुलिका सिरोलिया, जय जैन, मधु घुगरिया, कुनिका कुशिका जैन उपस्थित रहे। 

Leave a reply