दो गांव में रौपे 400 पौधे
उज्जैन @ ग्राम पंचायत रामगढ़ तथा सुलियाखेड़ी जनपद पंचायत घटिया में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत सरपंच गीताबाई, सचिव सुनील पटेल, उपसरपंच रमेशचंद्र आंजना एवं ग्रामवासियों की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया। सहायक सचिव प्रकाश देवड़ा के अनुसार 400 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके तहत उन्हेल रोड़ स्थित सुलियाखेड़ी में 200 तथा रामगढ़ में 200 पौधों का रोपण किया गया।