अवैध गौवंश परिवहन के खिलाफ आज एसपी को ज्ञापन
उज्जैन। अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश इकाई एवं म.प्र. युवा शिवसेना
गौरक्षा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में पिछले दिनों जिलों के विभिन्न
थानों में जिले में अवैध गौवंश परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने की मांग की
गई थी। इसमें वे थाने प्रमुख रूप से शामिल थे जहां से अवैध गौवंश परिवहन
अधिक होता है जिनमें भैरवगढ़, राघवी, घट्टिया, इंगोरिया, बड़नगर, नानाखेड़ा
शामिल थे परंतु इन सभी के बावजूद जिले में खुलेआम धड़ल्ले से अवैध गौवंश
परिवहन हो रहा है। परंतु इन सभी के बावजूद जिले में खुलेआम धड़ल्ले से
अवैध गौवंश परिवहन हो रहा है। जिसके विरोध में आज शनिवार दोपहर 12 बजे
एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।