टटवाल ने अजाक थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई
मंडल अभिभाषक संघ ने डीआईजी से मिलकर निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की
उज्जैन। अभिभाषक संघ सदस्य रवि शुक्ला के साथ नगर निगम के रिटायर्ड सहायक यंत्री पीएल टटवाल द्वारा मारपीट करने के बाद अजाक थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के विरोध में मंडल अभिभाषक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल डीआईजी रमणसिंह सिकरवार से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की जिस पर डीआईजी ने मामले की जांच कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
अभिभाषक संघ अध्यक्ष प्रमोद चैबे के अनुसार रवि शुक्ला ने टटवाल द्वारा किये गये भ्रष्टाचारों की शिकायत की थी जिसके कारण 23 अगस्त को श्रीगंगा होटल के बाहर टटवाल तथा उसके साथ आये गुंडो ने रवि शुक्ला के साथ मारपीट की व उनका हाथ फ्रेक्चर कर दिया। मारपीट में रवि के कई अंदरूनी भागों में चोटें आयी हैं। किंतु टटवाल द्वारा रवि शुक्ला के खिलाफ एक झूठा प्रकरण हरिजन थाने में दर्ज कराया गया है जो कि असत्य है। प्रमोद चैबे के साथ पहुंचे उपाध्यक्ष अखिलेश पाल, सचिव ओम सारवान, बाबूलाल मारोठिया, कमलसिंह आंजना, प्रणव गर्ग, संजय आंजना, कमलकिशोर तिवारी, रूपम उपाध्याय, मुकेश उपाध्याय, अमित मिश्रा, महेन्द्रकुमार जैन, भारत शर्मा, ईश्वर बामनिया, विरेन्द्रसिंह कुशवाह, कौशल परमार, बाबूलाल चैहान आदि ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर उक्त झूठे प्रकरण को जल्द से जल्द निरस्त करने की मांग की।