top header advertisement
Home - उज्जैन << पंचायत, स्कूल तथा आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण

पंचायत, स्कूल तथा आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण



उज्जैन। लेकोडा में नवीन पंचायत भवन और स्कूल भवन सहित आंगनवाड़ी भवन का लोकार्पण किया गया। पहले यहां पर पंचायत भवन नहीं था जिसके कारण ग्रामीण और पंचायत चलाने में जनप्रतिनिधियों को समस्याएं आ रही थी। सरपंच और ग्रामीणों ने सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय और विधायक डाॅ. मोहन यादव से मिलकर पंचायत भवन, स्कूल और आंगनवाड़ी की मांग की थी। 
ग्रामीणों की मांग पर सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय और विधायक डाॅ. मोहन यादव ने अलग-अलग निधि से करोड़ों रुपए स्वीकृत कर यहां पर विकास के काम करवाए और अब यह काम पूर्ण हो चुके हैं। लोकार्पण पहुंचे सांसद चिंतामणि मालवीय और विधायक मोहन यादव का सरपंच शर्मिला त्रिलोक पटेल ने शाल श्रीफल से सम्मान कर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा कि प्रदेश सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के लिए काम कर रहे हैं और विकास के काम हर हाल में पूरे होंगे। विधायक मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंदर हमने हर गांव और विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा राज्य सरकार की योजनाओं पर काम किया है और आज दक्षिण विधानसभा मैं विकास के काम दिखाई दे रहे हैं। इस मौके पर सरपंच शर्मिला त्रिलोक पटेल, जनपद अध्यक्ष राहुल पटेल, जनपद उपाध्यक्ष रवि वर्मा, प्राचार्य बीएस ठाकुर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a reply