गणेश चतुर्थी पर्व पर श्री सिद्धी विनायक मंदिर में विधायक एवं मंदिर समिति के सदस्यों ने किया पूजन
उज्जैन । गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर शुक्रवार 25 अगस्त को पूर्वान्ह में श्री महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्थित श्री सिद्धी विनायक मंदिर में विधायक डॉ.मोहन यादव एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य श्री विभाष उपाध्याय एवं श्री जगदीश शुक्ला ने भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर आरती कर मोदक प्रसाद का वितरण दर्शनार्थियों को किया। पूजा-अर्चना पं.भरत उपाध्याय, पं.दिलीप उपाध्याय (चम्मू गुरू) आदि ने सम्पन्न कराई। विधायक डॉ.यादव ने इसके पूर्व भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद अतिथिद्वय कोटितीर्थ कुण्ड के समीप श्री अष्टविनायक मंदिर में दर्शन किये। इस अवसर पर पं.राजेश गुरू, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी.दीक्षित आदि उपस्थित थे।