उज्जैन में अब तक 22 इंच वर्षा दर्ज
उज्जैन । चालू मानसून सत्र में उज्जैन जिले में अब तक 22 इंच औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 40.5 इंच वर्षा दर्ज की गई थी। 25 अगस्त की सुबह 8 बजे समाप्त चौबीस घंटों में जिले के नागदा में पौने तीन इंच वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा तराना में दो इंच से अधिक, महिदपुर, खाचरौद तथा बड़नगर में आधा-आधा इंच से अधिक तथा उज्जैन में पांच मिमी वर्षा दर्ज की गई है।