अजा आयोग के अध्यक्ष भूपेन्द्र आर्य ने उज्जैन बैठक में की समीक्षा
उज्जैन । शासकीय विभागों के अधिकारी अनुसूचित जाति वर्गों के हित में संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ कार्य करें। शासन की कल्याणकारी योजनाओं में अजा वर्गों के हितग्राहियों को अधिकाधिक लाभान्वित करायें। यह निर्देश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र आर्य ने बैठक में दिये। वे शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस बैठक में अपर कलेक्टरद्वय श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी व श्री बसन्त कुर्रे तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में अजा आयोग के अध्यक्ष ने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि अजा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत विगत पांच वर्षों में दर्ज प्रकरणों की संख्या, प्रकरणों की वर्तमान स्थिति, प्रकरणों में अजा वर्गों के हित में निर्णय आदि की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायें। एक सप्ताह में यह जानकारी आयोग को प्रेषित की जाये। जिले में प्याज भण्डारण केन्द्रों के निर्माण की योजना के तहत अजा वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि इस योजना में इस वर्ग के कृषकों के यहां प्याज भण्डारण केन्द्र निर्माण कराने के लिये और अधिक पहल की जाये। उद्यानिकी विभाग का मैदानी अमला ग्रामीण क्षेत्रों में अजा वर्ग के कृषकों से सम्पर्क कर उनके प्रकरण बनवाये। बैंकों से प्रकरणों की स्वीकृति एवं अनुदान लाभ दिलवाया जाये। योजना में अजा वर्ग के हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य में वृद्धि के निर्देश भी दिये।
इसी प्रकार मत्स्य विभाग को निर्देशित किया कि जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की मछुआ समितियों की संख्या में बढ़ौत्री की जाये। अजा आयोग अध्यक्ष ने आदिम जाति कल्याण विभाग की अधिकारी को निर्देश दिये कि अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों हेतु संचालित छात्रावासों में विद्यार्थियों की सुविधाओं के लिये सतत मॉनीटरिंग की जाये। छात्रावासों में पेयजल के लिये वॉटर कूलर के प्रस्ताव भिजवायें। सभी छात्रावासों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। यथासंभव अजा छात्रावासों में अजा वर्ग के शिक्षक की ही नियुक्ति की जाये। उन्होंने अजा छात्रावासों में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत अधीक्षकों को बदलने के निर्देश भी दिये।
बैठक में अजा आयोग अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, कन्या अभिभावक पेंशन योजना आदि के तहत लाभान्वितों की जानकारी भी प्राप्त की। इसके साथ ही जिला प्रशासन को निर्देश दिये कि भूमि के पट्टे प्राप्त करने वाले जिन अजा हितग्राहियों को भूमि का कब्जा नहीं मिला है, उन्हें तत्काल कब्जा दिलवाया जाये। अध्यक्ष द्वारा बैठक में अनुपस्थित विभागीय अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये गये।