जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक मरीजों को दे रहा नया जीवन
उज्जैन । जिला चिकित्सालय उज्जैन मे स्थित ब्लड बैंक युनिट लगातार चौबीस घंटे सेवाएं प्रदान कर रही है। वर्ष 2016 मे जहां 7545 मरीजों को रक्त की उपलब्धता करवाई गई व इस वर्ष मे वर्तमान माह अगस्त तक 3808 मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला उज्जैन डॉ.व्हीके गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुवे बताया गया कि किसी एक मरीज का रक्त एक युनिट संग्रह करने मे शासन को लगभग एक हजार रूपये का खर्च आता है, जबकि ब्लड बैंक युनिट द्वारा सीवियर एनिमिया (गर्भवती महिलाएं एवं संस्थागत प्रसव हेतु आई गर्भवती महिलाएं), कैंसर, हिमोफिलिया, थेलीसिमिया, एच.आई.व्ही., टीबी एवं अज्ञात घायलों के लिये यह सुविधा पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। जहां निजी चिकित्सालय में एक युनिट रक्त ट्रांजेक्शन करन मे लगभग 1500 से 2000 रूपये मरीजों को खर्च करना पड़ता है वही जिला चिकित्सालय मे निजी चिकित्सलयों से रक्त ट्रांजेक्शन हेतु आये मरीजों को मात्र 600 रू. अनुदान शुल्क लेकर रक्त उपलब्ध कराया जाता है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं मे भर्ती मरीजों के लिये मात्र 200 रूपये अनुदान शुल्क लिया जाता है।
माह जनवरी 2017 से अब तक लगभग 78 रक्तदान शिविर के माध्यम से 2544 रक्त युनिट स्वेच्छिक रक्तदाताओं द्वारा रक्त दान किया गया। वही पिछले वर्ष लगभग 135 रक्तदान शिविर के माध्यम से स्वेच्छिक रक्तदान दाताओं द्वारा 5087 रक्त युनिट रक्तदान किया गया। जिला चिकित्सालय मे लगभग 48 प्रकार की पैथालॉजी जांचें निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान मे अब तक लगभग 3930 मरीजों की जांच की जा चूकी है। प्रतिदिन लगभग 25-30 मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जाता है।
सिवीयर एनिमिया से पीड़ित गणेश उम्र 35 वर्ष निवासी, अब्दालपुरा, उज्जैन द्वारा बताया गया कि शारीरिक कमजोरी के कारण मुझे चिकित्सक द्वारा 16 अगस्त से जिला चिकित्सालय मे भर्ती किया गया है। यहां मुझे चिकित्सक द्वारा रक्त की जांच पर 7 ग्राम हिमोग्लोबिन बताया गया। निरन्तर जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक द्वारा निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाकर मेरा हिमोग्लोबिन सामान्य श्रेणी मे आ गया है अब मे बेहतर महसूस कर रहा हूं, मेरा सम्पूर्ण उपचार निःशुल्क चल रहा है। शासन द्वारा उपलब्ध कराई निःसुविधाओं की उन्होंने प्रशंसा की।