बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बेनर्जी का पुतला दहन
उज्जैन। नवमी और मोहर्रम एक साथ आने पर माता की प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगाने का निर्णय लेने वाली ममता बेनर्जी का अखिल भारत हिंदू महासभा तथा शिवसेना गौरक्षा न्यास द्वारा हरसिध्दि मंदिर के सामने पुतला दहन किया गया।
महासभा के प्रदेश प्रवक्ता मनीषसिंह चैहान अनुसार नवमी और मोहर्रम एक साथ आ रहे हैं। ऐसे में बंगाल की मुख्यमंत्री ने मोहर्रम का जुलूस होने के कारण उस दिन बंगाल में माता की प्रतिमा विसर्जन पर रोक लगा दी है। होना यह चाहिये था कि शांतिपूर्वक तरीके से दोनों जुलूस निकालने के प्रयास होते लेकिन ममता बेनर्जी का यह निर्णय करोड़ों हिंदू की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। इस निर्णय के विरोध में अ.भा. हिंदू महासभा तथा शिव सेना गौरक्षा न्यास द्वारा पुतला दहन कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की ऐसे आदेश को रूकवाया जाए। इसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। पुतला दहन के दौरान सोनू यादव, रितेश गुरू, कृष्णा मालवीय, राजेश पांचाल, दशरथ आंजना, हरी माली, विकास गोयल, पवन मारोलिया, संजयसिंह चैहान, सूरजसिंह तोमर, जगदीश पटेल, भगवानसिंह कुशवाह, लाखनसिंह चैहान आदि मौजूद थे।