26 अगस्त से 5 सितंबर तक मनाया माएगा पर्यूषण महापर्व
उज्जैन। आत्मशुध्दि एवं धार्मिक आराधना के महापर्व पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के पावन अवसर पर नमकमंडी दिगंबर जैन मंदिर में आगामी माह में मुनि दीक्षा लेने वाले बाल ब्रह्मचारी आशीष भैयाजी द्वारा प्रतिदिन दोपहर में तत्वार्थ सूत्रजी का अर्थ एवं सायंकाल 10 लक्षण धर्म पर प्रवचन होंगे।
ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल एवं सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि 26 अगस्त से 5 सितंबर तक चलने वाले इस महापर्व में प्रातः काल 6 बजे से अभिषेक, शांतिधारा एवं सामूहिक पूजन कार्यक्रम, दोपहर में तत्वार्थ सूत्रजी का अर्थ, सायंकाल 6 बजे सामूहिक सामायिक, 7.30 से दसलक्षण धर्म पर प्रवचन तथा 8.30 बजे से समाज की विभिन्न संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। 31 अगस्त को धूपदशमी के अवसर पर सभी जिन मंदिरों में आकर्षक मंडल विधान की रचना के साथ मंदिरों की साज सज्जा की जावेगी। इस दिवस संपूर्ण समाज नगर के समस्त जिन मंदिरों की वंदना कर कर्मों की निर्जरा हेतु धूप खेवेंगे। 5 सितंबर अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नमकमंडी जिनालय से एवं 7 सितंबर को जयसिंहपुरा दिगंबर जैन मंदिर से दोपहर 2 बजे श्रीजी का विशाल चल समारोह निकाला जाएगा तथा अभिषेक संपन्न होंगे। 7 सितंबर को ही संपूर्ण समाज की सामूहिक क्षमावाणी का पर्व भी मनाया जाएगा। इसी दिन कार्यक्रम का समापन व आभार प्रदर्शन होगा। धूपदशमी के अवसर पर जयसिंहपुरा स्थित पुरातत्व महत्व की अति प्राचीन एवं दुर्लभतम प्रतिमाओं के संग्रहालय को भी दर्शनार्थ खोला जाएगा जो कि विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। ट्रस्टी सुरेश बैनाड़ा, विमल जैसवाल, भागचंद सोगानी, कैलाश चैधरी, मांगीलाल लुहाड़िया, दिलीप कासलीवाल, धनकुमार जैन, नवीन जैन, सुबोध जैन, महावीर बागड़िया, शैलेन्द्र जैन, संजीव गंगवाल, महेन्द्र चांदवाड़, महावीर जैन गुनावाला, पुष्पेन्द्र बोहरा, अनिल टोंग्या के साथ ही कार्यक्रम संयोजक विजय जैन, सुबोध जैन, पंकज जैन, शैली चांदवाड़ व सभी मंडलों के पदाधिकारियों ने संपूर्ण समाज से समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।