सातवें वेतनमान के लिए उर्जा मंत्री से मिले बिजली कर्मचारी
उज्जैन। पश्चिम क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ एवं भारतीय मजदूर संघ ने गुरूवार को उर्जा मंत्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपकर केन्द्र शासन के कर्मचारियों के समान बिजली कर्मचारियों को भी सातवां वेतनमान प्रदान करने की मांग की। साथ ही म.प्र. ट्रांस. कं. द्वारा नियमों की अनदेखी करते हुए तृतीय उच्च वेतनमान प्राप्त वरिष्ठ परीक्षण सहायक को ओव्हर टाईम का भुगतान नहीं करने की भी उर्जा मंत्री को जानकारी दी और कर्मचारियों के रूके भुगतान को प्रारंभ करवाने की मांग की।
महासंघ के प्रांतीय सचिव आनंद शिंदे के अनुसार ज्ञापन में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत वेतनमान का लाभ म.प्र. शासन के अधीन कार्यरत शासकीय कर्मचारियों को स्वीकृत हो चुका है किंतु म.प्र. शासन के उपक्रम विद्युत वितरण कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ स्वीकृत नहीं किया गया है। विद्युत कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने की प्रक्रिया अभी तक प्रारंभ नहीं हुई है जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। महासंघ के महामंत्री हरीश ठोमरे, प्रांतीय सचिव आनंद शिंदे, संजीव ढीगरा के साथ उज्जैन-शाजापुर क्षेत्र के पदाधिकारी प्रकाश नागर, गिरीश जोशी, अशोक राठौर, ज्ञानेश्वर शर्मा, पवन शर्मा, के.सी. पाठक, इसरार खान, राजेन्द्र गोयल, अशोक जैन, श्रीकांत पेठने, श्ंकर, एम.आर. यादव, परशराम तिवारी, अब्दुल अजीज, श्रीकांत गोरे, योगेश सोनी, रंजनसिंह, गिरीश आचार्य आदि ने ज्ञापन सौंपकर मांग की कि म.प्र. के विद्युत कर्मचारियों को सातवां वेतनमान जनवरी 2016 से प्रदान किया जाए।
म.प्र. विद्युत मंडल की उत्तरवर्ती कंपनियों को ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा उनके यहां विद्युत मंडल कर्मचारियों को मंडल की सेवा शर्तों को यथावत रखते हुए मंडल के आदेश पारित किये जाने चाहिये किंतु म.प्र. पा. ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा इस हेतु एक आदेश जारी किया गया जो कि मंडल के आदेश के तहत उच्च वेतनमान प्राप्त वरिष्ठ परीक्षण सहायक को पूर्व वेतनमान के आधार पर ओव्हर टाईम की गणना की जाए। लेकिन मैदानी कार्यालयों द्वारा यह मान्य नहीं किया जा रहा है। जबकि म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ इस त्रुटी को कंपनी प्रशासन के संज्ञान में लाता रहा है।
तृतीय उच्चवेतनमान प्राप्त वरिष्ठ परीक्षण सहायक जिनकी सेवा अवधि 30 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रेड पे 4400 रूपये हो गई है उनकी गणना नियमानुसार एक कम 4100 रूपये कर ओव्हर टाईम एवं अन्य भत्तों कि गणना कर भुगतान कराया जावे। क्योंकि उच्च वेतनमान प्राप्त परीक्षण सहायक वर्तमान में भी पूर्वानुसार रात्रिकालीन ड्यूटी एवं शिफ्ट ड्यूटी दे रहा है। महासंघ ने उर्जा मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अनुरोध किया कि कंपनी को स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करें ताकि कर्मचारियों के रूके हुए भुगतान को पुनः प्रारंभ किया जा सके।