मूलभूत समस्याओं के निराकरण तथा वेतन के लिए कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन
उज्जैन। स्वास्थ्य कर्मचारियों की मूलभूत मांगों को लेकर न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ म.प्र. के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एम.आर. मंसूरी की अगुवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गुरूवार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ईद पूर्व वेतन वितरण करवाने की मांग रखी।
एम.आर. मंसूरी के अनुसार ज्ञापन में अनेक मूलभूत समस्याओं के निराकरण के साथ ही ईद पूर्व वेतन प्रदाय किये जाने की मांग को दृढ़तापूर्वक रखा गया। क्योंकि 42 कर्मचारियों का वेतन विगत दो माह से अदत्त चला आ रहा है जिसकी वजह से त्यौहार फीके रूप में मनाये जाने को कर्मचारी विवश हो रहा है। संघ के मो. रफीक मंसूरी, के.एस. परमार, वनवीन पांडे, यज्ञनेश त्रिपाठी, हमीद खान, ईरशाद खान, सागर सराठे, पुष्पा जाधव, शकुंतला बैरागी, शोभा श्रीवास्तव, कुसुम नानेरिया, दीपक शिंदे, नारायण शर्मा, कमल अंधेरिया, बी.एल. परमार सहित अन्य कर्मचारियों ने आगामी माह में ईद का प्रमुख त्यौहार होने के कारण ईद पूर्व बकाया वेतन जारी करवाये जाने की मांग की। साथ ही कहा कि समयमान वेतनमान का लाभ भी कर्मचारियों को शीघ्र वितरण एरियर के रूप में किया जाए ताकि कर्मचारी त्यौहार मना सके।