top header advertisement
Home - उज्जैन << बिना प्रशिक्षण के स्वयं की योग्यता से बनाए आकर्षक मिट्टी के गणेश

बिना प्रशिक्षण के स्वयं की योग्यता से बनाए आकर्षक मिट्टी के गणेश


उज्जैन। मध्यप्रदेश बैरवा सांस्कृतिक परिषद द्वारा संचालित अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के विद्यालय डाॅ. भीमराव अंबेडकर हीरा मिल की चाल में विद्यार्थियों द्वारा मिट्टी के आकर्षक गणपति बनाए। बच्चों ने बिना प्रशिक्षण के अपनी योग्यता पर गणपति की छोटी-छोटी प्रतिमाएं बनाई। 

       संस्था सचिव आरती सिंह के अनुसार इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने मूर्तियों का अवलोकन किया। मूर्तियां देखने के बाद टटवाल ने कहा कि हमारी बस्ती के और विद्यालय के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। बिना प्रशिक्षण के अपनी योग्यता के बल पर होनहार विद्यार्थियों ने आकर्षक गणपति की मूर्तियां बनाई और उनका आकर्षक श्रृंगार घर में ही उपलब्ध सामग्री से किया गया। इस कार्य के लिए विद्यालय के स्टाफ को भी बधाई दी। 

Leave a reply