तेले अट्ठाइ, 16 उपवास, मासक्षमण, सिद्धितप की होड़, सभी तपस्या पूर्णाहुती की ओर
उज्जैन। जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत मुस्कान ग्रुप द्वारा आयोजित नो दिन नवकार आराधना में आराधकों की तपस्या बढ़ती जा रही तेले अट्ठाइ, 16 उपवास, मासक्षमण, सिद्धितप की होड़ लगी है। सभी तपस्या पूर्णाहुती की ओर हैं।
ग्रुप संयोजक अंजू सुराणा के अनुसार आराधना में गुरूवार को प्रथम लकी बंपर ड्रा राकेश आभा बांठिया की ओर से उज्जवल जैन को मिला। रोज की 8वीं नो गिफ्ट के प्रायोजक सुरेश मिर्चीवाले थे। प्रभावना गुप्त नाम से रही। आराधना में अवंति कल्याण मंडल की उपस्थिती अनुमोदनिय रही। विशेष रूप से मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, देवेन्द्र बम, ललित कोठारी, प्रदीप नाहटा, संतोष सिरोलिया, मधुलिका सिरोलिया, अशोक दरडा, सुरेश बाफना, महेश घुगरिया, जुली गोलेछा, जिनेश सराफ आदि उपस्थित रहे।