top header advertisement
Home - उज्जैन << आपसी लड़ाई को सामाजिक रंग न दिया जाए

आपसी लड़ाई को सामाजिक रंग न दिया जाए


उज्जैन। रवि शुक्ला पर दर्ज हुए झूठे प्रकरण के खिलाफ अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने डीआईजी रमणसिंह सिकरवार को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। समाजजनों का कहना था कि आपसी विवाद को सामाजिक रंग दिया जा रहा है। 

अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी के नेतृत्व में पहुंचे समाजजनों ने डीआईजी से कहा कि नगर निगम से रिटायर्ड सहायक यंत्री पीएल टटवाल द्वारा किये गए भ्रष्टाचारों की शिकायत रवि शुक्ला द्वारा की गई थी। जिसके कारण 23 अगस्त को श्रीगंगा होटल के बाहर टटवाल तथा उसके साथ आये गुंडो ने रवि शुक्ला के साथ मारपीट की व उनका हाथ फ्रेक्चर कर दिया। मारपीट में रवि के कई अंदरूनी भागों में चोटें आयी हैं जिसकी विधिवत रिपोर्ट माधवनगर थाने में कर दी गई है। किंतु टटवाल द्वारा रवि शुक्ला के खिलाफ एक झूठा प्रकरण हरिजन थाने में दर्ज कराया गया है जो कि असत्य है। पं. सुरेन्द्र चतुर्वेदी के साथ ज्ञापन देने पहुंचे पं. योगेश व्यास, पं. रम्मू दुबे, प्रणव गर्ग, अतुल रैना, अंकित चैबे, प्रमोद व्यास, विजय व्यास, जय कौशल, गौरव उपाध्याय, राजू भट्ट, अर्पण शर्मा, अभिषेक शर्मा, हरदयालसिंह ठाकुर, अर्जुन मिश्रा, उज्जवल तिवारी, भूपेन्द्रसिंह, जितेन्द्र भट्ट, नरेन्द्र राठौर, सोहनसिंह, जीवनसिंह, अरविंद चंदेल आदि ने डीआईजी को ज्ञापन सौंपकर उक्त झूठे प्रकरण को जल्द से जल्द निरस्त करने की मांग की। 

Leave a reply