दो हजार से अधिक आवासों का निर्माण होगा, उर्जा मंत्री श्री जैन ने किया भूमि पूजन
उज्जैन @ गरीब परिवारों के लिये स्वयं का अपना मकान हो, इसको ध्यान में रखते हुए देष के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना बनाई है। इस योजना के अंतर्गत उज्जैन नगर निगम के द्वारा उज्जैन षहर के विभिन्न स्थानों पर 146 करोड़ रुपये की लागत से 2006 आवासों का निर्माण किया जाएगा। इस क्रम में उर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने वार्ड क्र. 4 कानीपुरा में 436 आवासों के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सांसद डाॅ. चिंतामणि मालवीय, डाॅ. मोहन यादव, नगर निगम महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, श्री दिवाकर नातू, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीष अग्रवाल, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री संतोष यादव आदि उपस्थित थे।
भूमि पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डाॅ. विजय जे., पार्षद श्री सत्यनारायण चैहान, श्री गब्बर भाटी आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि कानीपुरा में 436 आवासों का निर्माण होगा इनमें 148 मकान ई. डब्ल्यू.एस., 96 मकान एल.आई.जी. तथा 192 मकान एम.आई.जी. होगें। भूमि पूजन कार्यक्रम के अवसर पर जानकारी दी गई की इसी तरह उज्जैन षहर के मंछामन में भी 280 ई. डब्ल्यू.एस. आवासों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिये शीघ्र ही भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा जाएगा। उर्जा मंत्री श्री जैन ने संबधित अधिकारियों को निर्देष दिये है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जाने वाले आवासों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विषेष ध्यान रखा जाए ताकि गरीब परिवार के सदस्यों को किसी प्रकार की मकान के निर्माण कार्य में असुविधा का सामना न करना पड़े।