top header advertisement
Home - उज्जैन << ज्ञानमंदिर से आज निकलेगा चैत्र परिपाटी जुलूस

ज्ञानमंदिर से आज निकलेगा चैत्र परिपाटी जुलूस


उज्जैन। ज्ञानमंदिर नमकमंडी मे पर्युषण पर्व पर अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन तरुण परिषद द्वारा स्तवन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें समाज के बच्चों एवं बड़ो ने भाग लेकर स्तवन प्रस्तुति द्वारा भक्ति की। मुख्य अतिथि श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी थे। संचालन अध्यक्ष आदित्य भटेवरा एवं चिराग नाहटा ने किया। वीरेन्द्र गोलेचा ने बताया कि निर्णायक दिनेश सोलंकी, राजेन्द्र तरवेचा एवं प्रियंका जैन ने 50 प्रतियोगियों में से बड़े आयुवर्ग में प्रथम राकेश बनवट, द्वितीय विजय कोठारी, तृतीय जुली गोलेचा को एवं छोटे आयु वर्ग में सूर्यान्सी कोठारी, खुशी खाबिया, दीक्षा खाबिया को विजयी घोषित किया। नितेश नाहटा, दीपक डागरिया, संजय कोठारी, नरेन्द्र तल्लेरा, अक्षय लोड़ा, अभिषेक सकलेचा, रोमिल जैन, अवि नाहटा ने सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये। ज्ञानमंदिर मे 25 अगस्त को संवत्सरी पर्व मनाया जायेगा। सुबह 8 बजे बारसा सूत्र वाचन होगा तथा 10.30 पर चेत्र परिपाटी जुलुस निकलेगा वहीं 3 बजे प्रतिक्रमण होगा।

Leave a reply