top header advertisement
Home - उज्जैन << राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिया ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिया ने भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की


 

उज्जैन । राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धराराजे सिंधिया ने गुरूवार 24 अगस्त को उज्जैन प्रवास के दौरान उज्जैन के मंदिरों में देव दर्शन कर पूजा अर्चना की। उन्होंने सर्वप्रथम श्री अंगारेश्वर महादेव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिया ने भैरवगढ़ स्थित कालभैरव मंदिर पहुंचकर भगवान कालभैरव के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात् मां हरसिद्धि मंदिर में जाकर देव दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री श्रीमती सिंधिंया ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में आकर भगवान महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। पूजा-अर्चना मंदिर के पुजारी श्री संजय शर्मा ने सम्पन्न करवाई। मुख्यमंत्री का नंदी हाल में प्रशासक श्री क्षितिज शर्मा ने भगवान महाकाल के आशीर्वादस्वरूप प्रसाद एवं दुपट्टा भेंट किया। इस अवसर पर सहायक प्रशासक सुश्री प्रीति चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरूड़ आदि उपस्थित थे।  

Leave a reply