राज्य सूचना आयुक्त ‘मिल बांचे’ कार्यक्रम में भाग लेंगे
उज्जैन । राज्य सूचना आयुक्त श्री हीरालाल त्रिवेदी 26 अगस्त को बड़नगर विकास खण्ड के जहांगीरपुर में शासकीय माध्यमिक विद्यालय में ‘मिल बाचें’ काय्रक्रम में प्रात: 11 बजे भाग लेंगे।
कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मिल बांचें कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिये अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे की बड़नगर तहसील में, स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री अवधेश शर्मा की घट्टिया तहसील में, एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी की खाचरौद तहसील में, यूडीए के सीईओ श्री अभिषेक दुबे की नागदा तहसील में, भू-अभिलेख के उपायुक्त श्री आरपी गेहलोत की उज्जैन तहसील में, संयुक्त कलेक्टर श्री केके रावत की तराना तहसील में तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास की ड्यूटी महिदपुर तहसील में लगाई है। उक्त सभी अधिकारी मिल बांचें कार्यक्रम का निर्देशन, नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण करेंगे तथा जिला कार्यालय द्वारा जारी रोस्टर अनुसार आवश्यक निरीक्षण, पटवारियों द्वारा किये जाने वाले खसरा वितरण की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच हितग्राहियों का सत्यापन एवं एक-एक पटवारी बस्ते की जांच का कार्य करेंगे।
कलेक्टर ने इसी के साथ विभिन्न जिला अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई है। इनमें महिला सशक्तिकरण अधिकारी को महिदपुर के ग्राम नीमखेड़ा व असाड़ी, परियोजना अधिकारी डूडा को घट्टियाजस्सा व भादवा, होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट को दताना व ताजपुर, अन्त्यावसायी निगम के सीईओ को सुमराखेड़ा, कलापिपल्या, नगर निगम के सहायक आयुक्त को धाराखेड़ी, किटिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बनसिंग, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य काय्रपालन अधिकारी को रूपेटा, चापानेर, बुरानाबाद, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को बरथून, भीकमपुर, गोठड़ा, सिविल सर्जन को कुम्हारवाड़ी, सरवना, पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुकत संचालक को घिनौदा, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय को कपेली व अन्तरालिया, उद्यानिकी विभाग के उप संचालक को बलेड़ी, सहायक संचालक उद्यान को दंगवाड़ा, खड़ोतिया, सहायक संचालक रेशम को घट्टिया, कालूखेड़ी, सांख्यिकी अधिकारी को कपेली, कड़ोदिया, प्रबंधक पंचायत प्रेस को ढाबलाहर्दू, चितावलिया, जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी को गावड़ी व लिंबादित में ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी तरह महिला एवं बाल विकास अधिकारी को कनासिया, नैनावद, उप संचालक पशु चिकित्सा को बनड़ा, नजरपुर, उप संचालक जिला रोजगार को शंकरपुर, झिरन्या, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निपानिया गोयल, भूतिया, जिला आपूर्ति नियंत्रक को धुरेरी, अमलावदबीका, संयुक्त संचालक मत्स्य को भाटपचलाना, उड़सिंगा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को करेड़ी, डोबड़ा गुर्जर, कार्यपालन यंत्री शहरी क्षेत्र लोक निर्माण को पीपलू, बलेड़ी, पीएचई के कार्यपालन यंत्री को टकवासा, फतेहाबाद, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग को नीलकंठ ग्राम में जाकर मिल बांचें कार्यक्रम में भाग लेने के लिये आदेशित किया गया है।