top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में उज्जैन ने जीते 8 स्वर्ण

राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में उज्जैन ने जीते 8 स्वर्ण


उज्जैन। इंदौर में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों ने 8 स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गए उज्जैन रायफल एसोसिएशन की टीम के 51 खिलाड़ियों में से 25 खिलाडियों ने किया आल इंडिया जी.वी मावलंकर शूटिंग चैम्पियनशिप के लिये क्वालिफाय किया जो 14 से 26 सितम्बर के मध्य महाराष्ट्र रायफल एसोसिएशन द्वारा वरली में आयोजित की जाएगी। 

उज्जैन रायफल एसोसिएशन के कोच एवं मैनेजर अक्षय सिंह के अनुसार इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित चैंपियनशिप में उज्जैन के हितेंद्र चैहान ने १० मीटर एयर पिस्तौल मेंस में स्वर्ण, पर्थ तोषनीवाल ने १० मीटर एयर पिस्तौल जूनियर मेंस में, पर्थ ने १० मीटर एयर पिस्तौल जूनियर मेंस टीम में, अमोघ बरोड़ ने १० मीटर एयर पिस्तौल  जूनियर मेंस टीम में, शशांक ने १० मीटर एयर पिस्तौल  जूनियर मेंस टीम में, हितेंद्र चैहान ने १० मीटर एयर पिस्तौल मेंस टीम में, डॉ. गौरव ककड ने १० मीटर एयर पिस्तौल मेंस टीम में, अखिलेश खन्ना ने १० मीटर एयर पिस्तौल मेंस टीम में स्वर्ण पदक प्राप्त किये। समापन समारोह में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, बी.एस.एफ डी.आई.जी अरुण कुमार, असिस्टेंट कमांडर बी.एस.एफ संजय सिंह, राकेश गुप्ता सचिव राज्य रायफल संघ, डी.के शुक्ल सह सचिव राज्य रायफल संघ ने पदक विजेताओ को पदक दिए। साथ ही उज्जैन रायफल एसोसिएशन के सचिव व् कोच को सम्मानित किया। संस्था के अध्यक्ष दलसुख पटेल, सहसचिव गायत्री सिंह, जयप्रकाश मालवीय, विजय मालवीय, अनुज शर्मा, गुफरान लाला आदि ने हर्ष व्यक्त कर आगामी प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी। 

Leave a reply