ध्वज पूजन कर पालकी में निकले बाबा रामदेव
उज्जैन। बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर बुधवार को धूमधाम से कतिया बाखल स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर से ध्वज चल समारोह निकला। चल समारोह में बाबा रामदेव की पालकी बैंड, बाजे, घोड़े, बग्घी के साथ हजारों लोग शामिल हुए समापन पर महाआरती हुई।
समाज अध्यक्ष दिनेश जोधावत के अनुसार चल समारोह का शुभारंभ पार्षद माया राजेश त्रिवेदी तथा पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल ने ध्वज पूजन कर किया। महाकाल मैदान के समीप कतिया बाखल स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर से प्रारंभ हुआ ध्वज चल समारोह महाकाल मंदिर, गुदरी चैराहा, छत्रीचैक होते हुए पुनः मंदिर पहुंचा। जहां शाम को महाआरती हुई। इस अवसर पर मेवाड़ा भांबी समाज सामाजिक संस्था के संरक्षक हुकमचंद मेल्डा, मनोहर राजोरिया, जितेन्द्र कुराडिया, संजय राजोरिया, संजय मेघवासल, ताराचंद फुलफकर, इंदरसिंह राठौर, बाबूलाल हेरा, हरिसिंह परिहार, देवीलाल सूर्या, भेरूलाल छापोला, गिरधारीलाल इडीवाल, बद्रीलाल हेरा, ललित बगेडिया, मोहन मेवाड़ा, सतीश कुडवाडिया, रामप्रसाद गोयल, रूगनाथसिंह कटारिया, देवनारायण मेघवाल, तेजुलाल परमार, चंदुलाल कुराडिया, मोहनलाल राजोरिया, हुकमचंद पहाडिया, शंकरलाल जागला, रामचंद्र मादावत आदि शामिल हुए।