top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर निकली झंडा यात्रा-2 हजार लोग हुए शामिल

बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर निकली झंडा यात्रा-2 हजार लोग हुए शामिल


उज्जैन। बाबा रामदेव तोमर वंशी राजपूत राजा थे। लेकिन उन्होंने दलित समाज की बहुत सेवा की और लोकसेवक और जनसेवक बनकर जिये। जिस समय जातिवाद हावी था उस समय उन्होंने डाली देवी नाम की वाल्मिकी समाज की लड़की को घर में पाल पोसकर बड़ा किया। सर्वधर्म में विश्वास रखने वाले बाबा रामदेव को मुस्लिम समाज के लोग रमता पीर भी कहते हैं। सामाजिक समरसता के दधिची बाबा रामदेव ने जीते जी समाधि ले ली थी। 

यह बात बंजारा समाज विकास समिति के प्रदीपकुमार झा ने बुधवार को निकली बाबा रामदेव के झंडा यात्रा के समापन पर कही। बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर बंजारा विकास समिति द्वारा ग्राम पाटपाला स्थित रामदेव बाबा के मंदिर से पद यात्रा निकाली। जो विभिन्न मार्गों से होती हुई फ्रीगंज स्थित छोटे गोपाल मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। गाजे बाजे, आकर्षक झांकी, अखाड़े के साथ निकली यात्रा में पाटपाला, कानीपुरा, नीमनवासा, शंकरपुर, पंवासा आदि अनेक स्थानों के करीब दो हजार लोग शामिल हुए। यात्रा को सफल बनाने में शिव गरातिया, प्रहलाद मंडलोई, भीमसिंह गिरधारी, जीवन गरातिया, गिरधारी गरातिया, हरिसिंह गरातिया, जितेन्द्र खिची, निहाल सिंह, छोटे गरातिया, कैलाश गौड़, नारायण डायमा, मेहरबानसिंह कछावा, केशरसिंह मंडलोई, रामसिंह मंडावत, जनपद सदस्य बाबूलाल, बिहारीलाल कछावा, मेहरबानसिंह कछावा, बाबू दायमा, राजेश दायमा, प्रेम बंजारा, राजेन्द्र खिची, जितेन्द्र गरातिया, कमलसिंह खिची, घनश्याम खिची आदि का सहयोग रहा। 

Leave a reply