top header advertisement
Home - उज्जैन << बिलासपुर के प्रशिक्षणार्थियों को बताए संस्था को लाभ की स्थिति में लाने के उपाय

बिलासपुर के प्रशिक्षणार्थियों को बताए संस्था को लाभ की स्थिति में लाने के उपाय


उज्जैन। सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षणार्थियों के एक दल ने व्याख्याता सुरेशकुमार पटेल के नेतृत्व में जिला सहकारी संघ उज्जैन का अध्ययन किया। यहां प्रशिक्षणार्थियों को संस्था को लाभ की स्थिति में लाने के उपाय बताए गए। 

इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के उद्देश्य, लेखा, प्रचार-प्रसार, विभिन्न संस्थाओं की उपविधि, जिला संघ के गठन, सदस्यता, विभिन्न कार्यक्रमों, प्रशासनिक व्यवस्था, वार्षिक आमसभा आदि की जानकारी देते हुए जिला सहकारी संघ मर्यादित के प्रबंधक जगदीश प्रसाद बैरागी ने संस्था के प्रबंधक तथा संस्था को लाभ की स्थिति में लाने के उपाय बताये। बैरागी ने कहा कि किसी भी संस्था के विकास की रीढ़ वहां कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी होते हैं। इन्हें अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी एवं लगन से करना होगा। व्याख्याता दिलीप मरमट ने कहा कि किसी भी संस्था के सफल संचालन हेतु संस्था के नेतृत्व का व्यवहारिक मार्गदर्शन आवश्यक है। इस अवसर पर भूपेन्द्र साहू, रमेश गोस्वामी, सुनील शुक्ला, अंकित घीवर, देवेन्द्र गोस्वामी, सुकानसिंह, चंद्रप्रकाश साहू, अर्जुन नाग, रमाकांत, रेवाराम गहवई, जोगेन्द्र गहवई, नवीन कश्यप, यशराज, शिव कुमार गेहलोत आदि उपस्थित थे। आभार ग्रुप लीडर भूपेन्द्र साहू ने माना। 

Leave a reply