top header advertisement
Home - उज्जैन << बसों की किराया दर को लेकर सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल अटल

बसों की किराया दर को लेकर सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल अटल


उज्जैन। समस्त सीबीएसई एवं आईसीएसई स्कूल की एसोसिएशन उज्जैन एड्यूकेटर्स एसोसिएशन ने यह तय किया है कि स्कूल बस चलाने में आने वाले खर्च के साथ जो स्कूल बसों के किराये की दरों की प्रपोज्ड काॅपी आरटीओ कार्यालय को प्रस्तुत की है उस पर ही अटल रहेंगे। जो दबाव इन स्कूलों पर बनाया जा रहा है वह अनुचित है। 

गत वर्ष जिला प्रशासन द्वारा स्कूल बसों का किराया निर्धारण करते समय सभी स्कूलों से सहमति नहीं ली गई है। तब से अब तक बार-बार उज्जैन एड्यूकेटर्स एसोसिएशन जिला प्रशासन के संज्ञान में लाता रहा है कि कोई भी स्कूल किराए की इस दर से सहमत नहीं है। सभी का यह कथन है कि स्कूल बस एक सुविधा है, वह भी वैकल्पिक है। पालक इसके लिए स्वतंत्र है कि बस सुविधा लें या नहीं। उन्हें हर वर्ष शैक्षणिक सत्र के पहले ही सभी शुल्कों के लिए अवगत कराया जाता है बस सुविधा लेना या न लेना पालक का अधिकार है। जिन अभिभावकों को प्रपोज्ड किराया अधिक लग रहा है, वे वैकल्पिक व्यवस्था का चुनाव कर सकते हैं। फिर भी प्रशासन अगर दबाव डालता है तो सभी स्कूलों ने यह तय किया है कि सभी स्कूल बस सुविधा वापस लेने के लिए विवश हो जाएंगे। आधारशिला एकेडमी, अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, बाॅसन इंटरनेशनल स्कूल, काॅर्मल कान्वेंट स्कूल, क्रिस्ट ज्योति स्कूल, ज्ञानसागर अकेडमी, ज्ञान सागर गल्र्स एकेडमी, केन इंटरनेशनल स्कूल, न्यू आॅक्सफोर्ड जूनियर काॅलेज, निर्मला काॅन्वेंट स्कूल, आॅक्सफोर्ड जूनियर काॅलेज, पाटीदार इंटरनेशनल स्कूल, पोदार इंटरनेशनल स्कूल, शैल पब्लिक स्कूल, सेंट थाॅमस स्कूल, स्टेनफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल, विद्या भवन, यथार्थ फ्यूचरिस्टिक एकेडमी ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि एक पक्षीय बात सुनकर कोई निर्णय न लेवें, सभी स्कूलों के मैनेजमेंट के साथ बैठक कर निष्कर्ष पर पहुंचे। 

Leave a reply