top header advertisement
Home - उज्जैन << जन्मवाचन से पहले जाप में मनाई प्रभु के जन्म की खुशियां

जन्मवाचन से पहले जाप में मनाई प्रभु के जन्म की खुशियां


उज्जैन। दानीगेट स्थित अवंति पाश्र्वनाथ के दरबार में चल रही नवकार आराधना में बुधवार को भगवान के जन्म की खुशियां मनाई। दोपहर में जन्मवाचन हुआ इससे पहले जाप में प्रभु के जन्म की बधाईयां एक दूसरे को दी। 

       ग्रुप संयोजक अंजू मनोज सुराणा के अनुसार जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत मुस्कान द्वारा अवंतीजी के दरबार में लगातार 8 वर्षो से पर्युषण में नो दिवसीय नवकार आराधना सतत रूप से चल रही है। आराधना के पश्चात प्रथम लकी ड्रा लाभार्थी ललित मनीषा कोठारी की ओर से चन्दन बाला भंडारी को खुला। रोज के 7वें गिफ्ट के प्रायोजक प्रदीप प्रिया गादिया रहे। आराधना में मरुदेवी सामयिक मंडल की उपस्थिती अनुमोदनीय रही। प्रभावना राजेंद्र अंजना जैन की ओर से थी। विशेष उपस्थिति कार्यक्रम सूत्रधार मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, अंजू सुराणा, देवेन्द्र जैन, संतोष सिरोलिया, महेश घुगरिया, राकेश बांठिया, राजेंद्र सेठिया, अशोक दरड़ा, जुली वीरेंद्र गोलेछा, अजीत सुराणा, प्रफुल जैन, जिनेश सराफ, संतोष सालेचा, लोकेश कोठारी, प्रदीप नाहटा, संदीप सावरा, नितेश नाहटा, विनय जैन, विमल तरवेचा उपस्थित थे। 

Leave a reply