‘हास्य मेव जयते’ स्मारिका का लोकार्पण 28 अगस्त को
उज्जैन। उज्जैन एवं देश के गौरव हास्याधीश, अंतर्राष्ट्रीय हास्य कवि पं. ओम व्यास ओम की स्मृति में प्रकाशित स्मारिका ‘हास्य मेव जयते’ का लोकार्पण 28 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे पं. सूर्यनारायण संकुल सभागृह में किया होगा। आयोजन समिति के संयोजक इकबालसिंह गांधी ने बताया कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के मुख्य आतिथ्य एवं कवि एवं साहित्यकार पद्मश्री अशोक चक्रधर की अध्यक्षता में ‘हास्य मेव जयते’ का विमोचन होगा। ओम हास्याय नमः संस्था के संयोजक स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) एवं व्यग्यकार मुकेश जोशी ने बताया कि हास्याचार्य ओम व्यास ओम की पावन स्मृतियों को संजोने के लिये हास्य मेव जयते का प्रकाशन किया गया है। देश विदेश की प्रमुख हस्तियों ने ओम व्यास ओम के कृतित्व एवं व्यक्तिव पर रोचक जानकारियों का खजाना दिया है। आकर्षक कवर पृष्ठ पर ओमजी के विभिन्न स्वरूप है। इस यादगार अनूठे आयोजन में हास्य एवं ओम व्यास प्रेमियों से लोकार्पण के साक्षी बनने का अनुरोध आयोजन समिति के प्रवीण वशिष्ठ, सुमित नारंग, डॉ संदीप नाडकर्णी, प्रेमसिंह यादव, राकेश अग्रवाल, अक्षय आमेरिया, डॉ. संदीप नागर, अजीत पोरवाल, संजय, ओजस, तेजस एवं कविता ओम व्यास ने किया है।