आज टाॅवर चोक पर मांगेंगे बारिश के लिए दुआ
उज्जैन। बारिश की कामना को लेकर एकता अमन समिति द्वारा साधु संतों के साथ दुआ मांगी जाएगी। समिति अध्यक्ष बाबा शफी के अनुसार इस अवसर पर आज 24 अगस्त को रात 9 बजे से टाॅवर चैक पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन भी होगा।