top header advertisement
Home - उज्जैन << बच्चों ने की भक्ति, आज प्रश्नमंच

बच्चों ने की भक्ति, आज प्रश्नमंच



उज्जैन। पर्युषण महापर्व के अंतर्गत अ.भा. श्री राजेन्द्र जैन बहु परिषद के संयोजन में नमकमंडी स्थित ज्ञान मंदिर में भक्ति हुई जिसमें 8 से 10 वर्ष तक के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मनमोहक भक्ति नृत्य प्रस्तुत किया गया।
दीपिका चतर के निर्देशन में विभिन्न भजनों पर तनवी गोलेचा, भूमि खाबिया, अनुष्का चतर, दीक्षा खाबिया, ध्रुव गोलेचा, अर्हम धारीवार, रक्षिता जैन आदि ने प्रस्तुति दी। वीरेन्द्र गोलेचा के अनुसार आज 24 अगस्त को ज्ञानमंदिर नमकमंडी मे प्रश्नमंच का आयोजन होगा।

Leave a reply