मेडल जीतकर लौटे खिलाड़ियों के सम्मान में निकाली रैली
उज्जैन। मुंबई से 8 मेडल जीतकर लौटे शहर के खिलाड़ियों के सम्मान में एक रैली का आयोजन किया गया। जो दौलतगंज से शुरू होकर तोपखाना, महाकाल चैराहा, बेगमबाग काॅलोनी, नलिया बाखल, नागौरी मोहल्ला होकर मदारगेट पहुंचकर समाप्त हुई।
वार्ड 32 के पार्षद मुजफ्फर हुसैन ने तोपखाना क्षेत्र में बच्चों का साफा बांधकर एवं बिस्किट लार्ज पैकेट भेंट कर सम्मानित किया। मुजफ्फर हुसैन के अनुसार मुंबई के लोखंडवाला स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित इंटरनेशनल सोतोकान कराते प्रतियोगिता में भैरवगढ़ स्थित दार-अल-अरकाम पब्लिक स्कूल के मंतशा कुरैशी, जैद नागौरी, मोइनउद्दीन मंसूरी ने गोल्ड, लकी नागौरी, शफी आलम ने सिल्वर तथा शिफा अंसारी, कारीन कुरैशी, शाफेन खान ने ब्रांस मेडल जीतकर शहर को गौरवान्वित किया था। जिनके सम्मान में रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाॅ. सनवर पटेल, फैजल अहमद, मुकेश मीणा, अब्दुल रहमान, मशाल एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान, हफीज कुरैशी, सैयद फारूख पहलवान, फारूक कुरैशी, बाबर खान, डाॅ. मो. शकील अंसारी, लक्की कुरैशी, डाॅ. रिजवान खान, शोएब मुजफ्फर हुसैन आदि उपस्थित थे।