विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर 17 लाख रूपये से ज्यादा लागत के पेयजल टैंकर स्वीकृत
उज्जैन । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक महिदपुर की अनुशंसा पर कुल 17 लाख 34 हजार रूपये मूल्य के 11 पेयजल टैंकर स्वीकृत किये गये हैं। प्रत्येक टैंकर का मूल्य 01 लाख 57 हजार 700 रूपये है। प्रत्येक टैंकर की क्षमता 5500 लीटर की होगी। जिन गांवों में टैंकर स्वीकृत किये गये हैं, उनमें गोगापुर, सेकली, कानाखेड़ी, बागला, मुंडला परवल, हरबाखेड़ी, बेलाखेड़ा, बरूखेड़ी, बेलाखेड़ी, डेलचीखुर्द तथा बोरखेड़ा पित्रामल शामिल हैं।