डाटा ऑपरेटर पद के लिये आवेदन आमंत्रित
उज्जैन । कार्यालय कलेक्टर जिला उज्जैन द्वारा जिले के कलेक्टर कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तथा तहसील कार्यालयों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कार्यालय सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर (संविदा) के पद पर नियुक्ति की जायेगी। इसके लिये आवेदन-पत्र आमंत्रित किये गये हैं। नियुक्ति संविदा आधार पर एक-एक कार्यालय सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के लिये 10 हजार रूपये प्रतिमाह की दर से की जाना है। आवेदन-पत्र सीधे कलेक्टर जिला उज्जैन के नाम से कलेक्टर कार्यालय जिला उज्जैन में प्रत्येक कार्य दिवस को कार्यालयीन समय में आगामी 5 सितम्बर की शाम 5.30 बजे तक समक्ष में उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक द्वारा प्रस्तुत या प्रेषित किये जा सकते हैं।
भर्ती की जाने वाले कार्यालय सहायक सह डाटा इंट्री ऑपरेटर (संविदा) के 15 स्वीकृत पद हैं। आरक्षण के अन्तर्गत अनारक्षित वर्ग में 06 पद ओपन तथा 03 पद महिलाओं के लिये, अनुसूचित जाति वर्ग में ओपन के 03 पद तथा महिला के लिये 01 पद व अन्य पिछड़ा वर्ग में ओपन 01 पद तथा महिला का 01 पद रहेगा। नियुक्ति सम्बन्धी विस्तृत जानकारी वेब साइट www.ujjain.nic.in पर देखा जाकर आवेदन-पत्र प्रारूप डाउनलोड की जा सकती है।