‘मिल बांचे मप्र’ कार्यक्रम 26 अगस्त को
उज्जैन । जिले की सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में आगामी 26 अगस्त को ‘मिल बांचे मप्र’ कार्यक्रम आयोजित होगा। सभी पंजीकृत वॉलेंटियर शालाओं में जाकर बच्चों को मार्गदर्शन देंगे, अनुभव सुनायेंगे, उपहार देंगे। जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी भी गांवों में जाकर बच्चों को गणित एवं अंग्रेजी पढ़ायेंगे।