top header advertisement
Home - उज्जैन << पात्र नि:शक्त छात्रों का ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश

पात्र नि:शक्त छात्रों का ऑनलाइन आवेदन कराने के निर्देश


 

      उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य को निर्देश दिये हैं कि वे अपने यहां पात्र नि:शक्त छात्रों का ऑनलाइन आवेदन छात्रवृत्ति के लिये करवायें। कलेक्टर ने कहा है कि जिले में वर्तमान में छात्रवृत्ति के लिये एक भी नवीन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हुआ है। यह अत्यन्त ही खराब स्थिति है। कलेक्टर ने महाविद्यालयों, विद्यालयों में अध्ययनरत नि:शक्त छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in पर पंजीकृत कराने को कहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017-18 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 14 अगस्त की स्थिति तक 86 आवेदन नवीनीकरण के आये थे। इनमें से मात्र दो आवेदन नवीनीकृत हुए हैं। इसी तरह पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति के लिये 32 आवेदन प्राप्त हुए और इनमें से भी मात्र एक आवेदन नवीनीकृत हुआ है। कलेक्टर ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए प्रत्येक स्कूल एवं कॉलेज के प्राचार्य से नि:शक्त छात्रों का ऑनलाइन आवेदन कराने को कहा है।

Leave a reply