top header advertisement
Home - उज्जैन << ऑनलाइन नीलामी हेतु राष्ट्रिय कृषि बाजार का दिया प्रशिक्षण

ऑनलाइन नीलामी हेतु राष्ट्रिय कृषि बाजार का दिया प्रशिक्षण


किसानों, व्यापारियों को बताए ऑनलाइन क्रय-विक्रय, भुगतान, ट्रांसपोर्ट के फायदे

उज्जैन। कृषि उपज मंडी में मंगलवार को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजनान्तर्गत
चयनित जींसों की ऑनलाइन नीलामी अंतर्गत किसानों एवं व्यापारियों के लिए
प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला द्वारा की गई।
इसमें किसान एवं व्यापारियों को राष्ट्रीय कृषि बाजार के राज्यस्तरीय
ट्रेनर अभिनव बिलैया, ट्रेनर सुभाष प्रजापति द्वारा ई-नेम के सम्बन्ध में
जानकारी दी गई तथा राष्ट्रिय कृषि बाजार योजना अंतर्गत ऑनलाइन होने वाले
क्रय-विक्रय, भुगतान, ट्रांसपोर्ट आदि की जानकारी एवं फायदे कृषकों एवं
व्यापारियों को बताये गए। किसानों का भुगतान आंशिक रूप से नगद करने छोटी
छोटी कृषि उपज के ढेर की नीलामी दोनों पद्धतियों से की जाने तथा अन्य
मंडी से ऑनलाइन किस प्रकार खरीदी की जा सकती है के सम्बन्ध में कृषकों
एवं व्यापारियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधानकारक उत्तर ट्रेनर
द्वारा दिया गया तथा इ-नेम अंतर्गत आने वाली समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का
समाधान किया। कार्यक्रम में मंडी सचिव राजेश गोयल, मंडी उपाध्यक्ष शेरू
पटेल, संचालक रघुनन्दन पाटीदार, दशरथ बाडोलिया, सतीश राजवानी, करण
कुमारिया, सिद्धनाथ चैहान, मुकेश हरभजनका, व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप
गुप्ता, सचिव जीतेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ व्यापारी हजारीलाल मालवीय, अशोक
तल्लेरा, राजेंद्र राठौर, संतोष हरभजनका, गोविन्द खंडेलवाल, सब्जी मंडी
व्यापारी अध्यक्ष सत्यनारायाण सांखला, विधायक प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल
उपस्थित थे। संचालन प्रवीण चैहान द्वारा किया गया।

Leave a reply