दो व्यक्ति जिला बदर
उज्जैन । एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण उज्जैन जिले के दो व्यक्तियों को एक वर्ष के लिये जिला बदर करने के आदेश जारी कर दिये हैं। उक्त आदेश 19 अगस्त की अपराह्न 4 बजे से प्रभावशील हो गया है। एडीएम ने बेगमबाग उज्जैन निवासी आरिफ पिता उस्मान गनी तथा मुनव्वर उर्फ मन्नु पिता उस्मान अली को जिला बदर करने के आदेश जारी किये हैं।