नवकार आराधना में खुला सोने का लाकेट
उज्जैन। दानीगेट स्थित अवंति पाश्र्वनाथ के दरबार में चल रही नो दिवसीय नवकार आराधना में मंगलवार को आराधकों के बीच लकी ड्रा में बम्पर प्राईज सोने का लाॅकेट खुला। आराधना में शांति सुलोचन महिला मंडल व वर्धमान स्थानक बहुमंडल की उपस्थिति अनुमोदनीय रही।
अंजू मनोज सुराणा के अनुसार जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत मुस्कान द्वारा नो दिवसीय नवकार आराधना के छटे दिन आराधना में बम्पर गिफ्ट सोने का लाकेट राजेंद्र अंकित सुराणा की ओर से संजना कोठारी को खुला। प्रतिदिन की 6टी गिफ्ट मनोहरलाल ओमप्रकाश जैन की ओर से रही। विशेष उपस्थिति सूत्रधार मनोज सुराणा, धर्मेन्द्र जैन, संतोष सिरोलिया, देवेन्द्र बम, अंजू सुराणा, आभा बांठिया, मनीषा कोठारी, अंजना जैन, मधुलिका सिरोलिया, राजेंद्र जैन, लोकेश कोठारी, महेश घुगरिया, जिनेश सराफ, अजित सुराणा, जय जैन, संतोष सालेचा, राकेश बांठिया, अशोक दरड़ा, सचिन भंडारी, साधना जैन, तारा सालेचा, मंजू गादिया उपस्थित थे।