top header advertisement
Home - उज्जैन << जन्मे भगवान महावीर, चांदी के पालनाजी में झुलाया

जन्मे भगवान महावीर, चांदी के पालनाजी में झुलाया



जन्मोत्सव पर ज्ञानमंदिर मे छाई खुशियां-सकल श्रीसंघ के साथ निकाला जुलूस
उज्जैन। जैन समाज द्वारा मंगलवार को पर्वाधिराज पर्युषण का पांचवा दिन
भगवान महावीर के जन्मोत्सव के रूप मे मनाया गया। श्री राजेन्द्र सूरी जैन
ज्ञानमंदिर नमकमंडी मे साध्वी मुक्तिदर्शना श्रीजी म.सा. की निश्रा मे
प्रतिक्रमण एवं सामूहिक स्नात्र से प्रारम्भ इस उत्सव मे प्रातः 8 बजे
कल्पसूत्र का वाचन किया गया। 10 बजे श्रीसंघ सदस्यों से खचाखच भरे मंदिर
मे भगवान के जन्म के समय माता त्रिशला द्वारा देखे गए 14 स्वप्नों के
चांदी के स्वरूप का एक एक कर सभी लाभार्थियों द्वारा पूजन किया गया।
साध्वीजी द्वारा जन्मवाचन किया गया एवं जन्म की घोषणा होते ही एक दूसरे
को खोपरा खिलाकर बधाईया देते हुए भगवाल के जन्म की खुशिया मनाई गयी।
गुरुदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सुरिश्वरजी की आरती की गयी। जिसका लाभ
श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी, मनोरमा देवी पारसचंद कोठारी परिवार ने
लिया। भगवांन को चांदी के पालनाजी मे विराजमान कर लाभार्थी परिवार
कंचनबाई शुशीला देवी कोठारी, संजय कोठारी परिवार द्वारा सकल श्रीसंघ के
साथ जुलुस निकाला गया। जो मोतीमहल धर्मशाला पंहुचा जहाँ सकल श्रीसंघ की
साधर्मिक भक्ति का लाभ कंचनबाई शुशीला देवी कोठारी परिवार ने लिया। यहाँ
रात्रि जागरण के साथ पालनाजी की भव्य भक्ति की गयी। वीरेन्द्र गोलेचा ने
बताया कि सभा मे गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय नित्यसेन
सुरिश्वरजी म.सा. की फोटो स्थापित करने का लाभ वल्लभदास वर्धमान घोचा
परिवार ने तो आचार्य श्री जयरत्त्न सुरिश्वरजी म. सा. की फोटो विराजमान
करने एवं लक्ष्मीजी के सपने के चढ़ावे का लाभ प्रेमकुमार समरथमल तल्लेरा
परिवार ने लिया। कार्यक्रम एवं पूर्ण जुलुस मे उर्जा मंत्री पारस जैन ने
पुरे समय विशेष रूप से उपस्थित रहते हुए सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम संचालन संजय कोठारी ने किया। विकास पगारिया ने संगीत से समां
बांधा। सभी का स्वागत श्रीसंघ अध्यक्ष मनीष कोठारी ने किया एवं भगवान की
आरती का लाभ केशरीमल रानापुर वाले के साथ मांगीलाल मोतीलाल तलेसरा परिवार
ने लिया। कुल बोलिया 1 लाख 91000 मन मे गयी।
आज भव्य स्तवन प्रतियोगिता’
आज 23 अगस्त को ज्ञानमंदिर मे रात्रि 8 बजे भव्य स्तवन प्रतियोगिता होगी।

Leave a reply