नेशनल सोतोकान कराते टूर्नामेंट में जीते 3 गोल्ड, 2 सिल्वर, 3 ब्रांस मेडल
उज्जैन। मुंबई के लोखंडवाला स्थित स्पोर्ट्स क्लब में 20 अगस्त को आयोजित नेशनल सोतोकान कराते टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर शहर के 3 छात्रों ने गोल्ड, 2 ने सिल्वर तथा 3 ने ब्रांस मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया। शहर लौटने पर सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।
अशरफ पठान के अनुसार इंटरनेशनल सोतोकान कराते-2 द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भैरवगढ़ स्थित दार-अल-अरकाम पब्लिक स्कूल के 8 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इनमें मंतशा कुरैशी, जैद नागौरी, मोइनउद्दीन मंसूरी को ने गोल्ड मेडल, मो. लकी नागौरी, शफी आलम को सिल्वर मेडल तथा शिफा अंसारी, कारीन कुरैशी, शाफेन खान ने ब्रांस मेडल पर कब्जा जमाया। शहर लौटने पर स्पोर्ट्स टीचर तौसिफ काजी और चेयरपर्सन नासिर अली नदबी की उपस्थिति में मशाल एज्युकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर पार्षद मुजफ्फर हुसैन, अब्दुल रहमान, सोसायटी अध्यक्ष अशरफ पठान, हफीज कुरैशी, फारूक कुरैशी, डाॅ. मोहम्मद शकील अंसारी, लक्की कुरैशी, डाॅ. रिजवान खान सहित छात्रों के पालकगण उपस्थित थे।