दतिया के बाद उज्जैन को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान
Ujjain @ प्रधानमंत्री आवास बनाने में उज्जैन जिला प्रदेश में दतिया के बाद दूसरे स्थान पर है। इस उपलब्धि के बाद अब जिला पंचायत के अमले के सामने 9 दिन में यानी 30 अगस्त तक 6 हजार आवास का निर्माण पूरा करने की चुनौती है। माना जा रहा है कि जो जनपद व ग्राम पंचायत या व्यक्ति विशेष इस लक्ष्य को पाने में पीछे रहेगा वह कार्रवाई के दायरे में आएगा।
जिले की सभी जनपदों को 9930 पीएम आवास बनाने का लक्ष्य मिला हुआ है। इनमें से करीब 4 हजार आवासों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। शेष रहे करीब 6 हजार भवनों को बनाने के लिए अमले को 30 अगस्त तक का समय दिया गया है। विभाग के वरिष्ठ अफसर और सीईओ संदीप जीआर भी इस संबंध में अधिनस्थों को स्पष्ट निर्देश दे चुके हैं। बावजूद कुछ जनपद व ग्राम पंचायतें है जो निर्माण में पिछड़ रही है। लिहाजा अफसरों ने इन्हें कार्रवाई के लिए तैयार रहने के संकेत भी दे दिए है।