राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ के विजेता पुरस्कृत
उज्जैन । चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री शरद जैन ने पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ द्वारा वर्ष 2016-17 में सम्पन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को गत सोमवार भोपाल के समन्वय भवन में पुरस्कृत किया। इस अवसर पर श्री जैन ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिये विधानसभा की कार्य प्रक्रिया का अध्ययन जरूरी है। संसदीय विद्यापीठ द्वारा निबंध वाद-विवाद, युवा संसद और विशेष दक्षता का आयोजन करने से नई पीढ़ी तैयार हो रही है।
निबंध प्रतियोगिता
मंत्री श्री जैन ने राज्य स्तरीय विद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता के विजेता कु.गीतश्री पटेल जवाहर नवोदय विद्यालय उज्जैन को प्रथम पुरस्कार 10 हजार, कुमारी प्रगति पुरोहित दिल्ली पब्लिक स्कूल कोलार 7 हजार पाँच सौ, कुमारी वैशाली पटेल जवाहर नवादेय विद्यालय बैतूल 5 हजार रूपये, कुमारी शिखा यादव और कुमारी मिहिका यादव को 2,500-2,500 हजार रूपये के चैक और प्रमाण-पत्र दिये। राज्य स्तरीय महाविद्यालय निबंध प्रतियोगिता के विजेता कु. सुमन लोधी महारानी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय भोपाल को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, श्री अनिश केशरी विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर को द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500 रूपये, कु. भूमिका सोनी नवीन शासकीय महाविद्यालय शाजापुर को तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये, कु. मुब्बशिरा खान भोपाल और ऋषभ जायसवाल देवास को 2,500-2,500 हजार रूपये के चैक और प्रमाण-पत्र दिये।
वाद-विवाद प्रतियोगिता
श्री जैन ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में कु. गुरजीत कौर सरस्वती शिशु मंदिर भोपाल को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, कु. अनमोल सहगल को महर्षि एक्सीलेंस स्कूल भोपाल को 7 हजार 500 रूपये, कु. शिखा यादव को महर्षि एक्सीलेंस स्कूल भोपाल तृतीय पुरस्कार 5 हजार रूपये, कु. विप्रा भार्गव और कु. विदुषी सिंह भोपाल को 2 हजार 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि के चैक और प्रमाण-पत्र दिये। श्री नितेश सिंह माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, कु. जुनियाली मालकोटी सरोजिनी नायडू महाविद्यालय भोपाल द्वितीय पुरस्कार 7 हजार 500 रूपये, तृतीय पुरस्कार कु. रितु मनवानी और श्री अजय दुबे माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल को 5 हजार रूपये , श्री एस. योगेश्वर माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल को सांत्वना पुरस्कार 2,500-2,500 हजार रूपये के चैक और प्रमाण-पत्र दिये गये।
युवा संसद प्रतियोगिता
श्री जैन ने युवा संसद में नवीन विद्यालय भोपाल को प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार हमीदिया विद्यालय भोपाल को 10 हजार रूपये, तृतीय पुरस्कार आदर्श विद्यालय भोपाल को 5 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया। इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल भोपाल को प्रथम पुरस्कार 15 हजार रूपये, द्वितीय प्ररस्कार ज्ञानगंगा इंटरनेशलन अकादमी भोपाल को 10 हजार रूपये, और तृतीय पुरस्कार महर्षि एक्सीलेंस स्कूल को 5 हजार रूपये का पुरस्कार के चैक प्रमाण-पत्र और ट्राफी प्रदान किये। शासकयी लक्ष्मीबाई महाविद्यालय भोपाल को प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार पीपुल्स पत्रकारिता संस्थान भोपाल को 10 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार सत्य साई महाविद्यालय और केरियर विधि महाविद्यालय को 5-5 हजार रूपये के चैक, प्रमाण-पत्र प्रदान किये।