अमानक खाद-बीज के विक्रेताओं के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
किसान-कल्याण मंत्री श्री बिसेन ने वीडियो कान्फ्रेंस से की अधिकारियों से चर्चा
उज्जैन । किसान कल्याण मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि अमानक खाद-बीज और उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ पंजीयन निरस्तीकरण की कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। श्री बिसेन ने विगत सोमवार को भोपाल मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंस से कृषि एवं किसान कल्याण योजनाओं की समीक्षा करते हुए यह बात कही। किसान कल्याण मंत्री ने अधिकारियों को किसानों से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानने के लिये नियमित दौरे करने के निर्देश दिये है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री पी.सी. मीना एवं प्रमुख सचिव श्री राजेश राजौरा भी उपस्थित थे।
किसान-कल्याण मंत्री श्री बिसेन ने जिलाधिकारियों से कहा कि आगामी दिनों में जिला-स्तर पर होने वाले किसान सम्मेलन में किसानों को कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये कृषि विशेषज्ञों के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिलवायी जाये। अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने के प्रयास किये जायें। श्री बिसेन ने अधिकारियों से कहा कि सभी पात्र किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दावा राशि का भुगतान होना सुनिश्चित करें।
बैठक में खरीफ फसलों की स्थिति पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में आमतौर पर खरीफ फसलों की स्थिति अच्छी है। किसानों को कीट नियंत्रण के लिये कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से समझाइश दी गयी है। खरीफ सीजन में अब तक 104 लाख 60 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसलों की बुआई हो चुकी है। खरीफ की मुख्य फसल सोयाबीन की बोनी 47 लाख 89 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में की गयी है। किसानों ने उड़द की बोनी में दिलचस्पी दिखायी है। प्रदेश में रिकार्ड से अधिक 17 लाख 79 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में उड़द की बोनी की गयी है। किसानों ने 2 लाख 22 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में मूंग की बोनी की है। प्रदेश में कपास की 5 लाख 78 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गयी है।