top header advertisement
Home - उज्जैन << संभागीय उद्यमिता प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु 24 अगस्त से कार्यशाला

संभागीय उद्यमिता प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण हेतु 24 अगस्त से कार्यशाला


 

      उज्जैन । म.प्र.राज्य कौशल विकास विभाग द्वारा आईटीआई प्रशिक्षित उत्तीर्ण छात्रों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित व प्रशिक्षित कर अपना उद्योग स्थापित करवाने के उद्देश्य से राज्य के प्रत्येक जिले में एक-एक नोडल उद्यमिता विकास अधिकारी की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी अपने जिले की अन्य समस्त शासकीय आईटीआई में नियुक्त उद्यमिता अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे, जिससे वे अपनी संस्थाओं से इच्छुक छात्रों को प्रशिक्षित कर सकें। स्वरोजगार आरम्भ करने हेतु छात्रों का चयन करेंगे। साथ ही उन्हें उद्योग स्थापित करने की सारी प्रक्रिया में सहयोग करेंगे। इस हेतु संभाग स्तर पर पांच दिवसीय कार्यशाला का औद्योगिक संस्था उज्जैन में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक संभाग के संयुक्त संचालक श्री सुनील चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। जिला नोडल अधिकारी श्री चन्द्रेश पुरोहित ने बताया कि इस पांच दिवसीय कार्यशाला में उद्यमिता विकास से सम्बन्धित समस्त विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा 18 उद्यमिता अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Leave a reply