कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सुंदरकाण्ड का आयोजन
भारतीय जनता पार्टी नगर जिला उज्जैन द्वारा भाजपा के पितृपुरुष एवं पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती अवसर पर सोमवार प्रातः 11 बजे स्थानीय भाजपा कार्यालय पर सुंदरकाण्ड का आयोजन रखा गया !
मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना के अनुसार श्री कुशाभाऊ ठाकरे की जयंती के अवसर पर नगर में विगत 15 अगस्त से सतत रचनात्मक आयोजन किये जा रहे है इसी सन्दर्भ में 17 , 18 एवं 19 अगस्त को बूथ स्तर पर पार्टी के कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर श्री कुशाभाऊ ठाकरे जी की तस्वीर रख माल्यार्पण किया गए एवं नगर से तय वक्ताओं द्वारा उपस्तिथ लोगों को ठाकरे जी के जीवन वृतांत से परिचित करवाया गया ! इसी श्रंखला में सोमवार को भाजपा कार्यालय पर ठाकरे जी की जयंती पर्व के अवसर पर सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया जिसमे कन्या पूजन भी रखा गया एवं उन्हें उपस्तिथ अतिथियों द्वारा पंडित दीनदयाल जन्मशताब्दी वर्ष के तहत दीनदयाल कॉपी भी वितरित की गयी ! जिसमे अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री श्री पारस जैन , विधायक डॉ मोहन यादव , महापौर श्रीमती मीना जोनवाल , श्री जगदीश अग्रवाल , श्री शिव कोटवानी शामिल हुए ! कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री पारस जैन ने कहा की राजनैतिक परिप्रेक्ष्य में ये एक अच्छी शुरवात है की किसी के जन्मदिवस पर जयंती पर हम समाज के बिच इस प्रकार रचनात्मक कार्यक्रम करे , जिससे समाज प्रेरित होगा एवं राजनीती और राजनेताओं के प्रति जो अवधारणा आम व्यक्ति की बनी है वो भी कंही न कंही खत्म होगी एवं एक स्वस्थ और सुंदर समाज एवं राष्ट्र का उदय होगा ! कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महमंत्री श्री राजेंद्र झालानी , श्री बुद्धिविलास उपाध्याय , श्री महेद्र रघुवंशी , श्री दिनेश जाटवा , श्री अनिल शिंदे ,श्री वीरेंदर काले , श्री गब्बर भाटी ,श्री अमय आप्टे श्री चन्द्र विजय सिंह ,श्रीमती रजनी उपध्याय , श्री मोहन जाइसवाल , श्री पंकज मिश्र श्रीमती राजश्री जोशी , श्री कैलाश पंचाल ,श्री मनीष टेलर ,श्री खगेश सेंगर , श्रीमती प्रियंका सेंगर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण उपस्तिथ थे !
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री सुरेश गिरी ने किया एवं आभार श्री अश्विन परिहार ने माना !